अनेक शब्दों के लिए एक शब्द से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


अनेक शब्दों के लिए एक शब्द से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(41) सत्, रज् व तम् से परे
(A) गुणातीत
(B) गूढ़ोक्ति
(C) गूढोत्तर
(D) गवेषण
उत्तर- (A)

(42) आधी रात का समय
(A) शर्वरी
(B) विभावरी
(C) निशा
(D) निशीथ
उत्तर- (D)

(43) कमल से युक्त जलाशय
(A) सरोवर
(B) शतदल
(C) नीरज
(D) पद्माकर
उत्तर- (D)

(44) 'जिसकी पहले आशा नहीं की गई'
(A) अकल्पित
(B) अकल्पनीय
(C) अप्रत्याशित
(D) आशातीत
उत्तर- (C)

(45) 'किसी भी पक्ष का समर्थन नहीं करने वाला'
(A) निराप
(B) निष्पक्ष
(C) तटस्थ
(D) दत्तचित्त
उत्तर- (C)

(46) 'युयुत्सु' का अर्थ है?
(A) युद्ध में अमर होने वाला
(B) युद्ध की इच्छा
(C) युद्ध की इच्छा रखने वाला
(D) दूसरों को रुलाने वाला
उत्तर- (C)

(47) समुद्र में लगने वाली आग
(A) जठराग्नि
(B) वगग्नि
(C) दावग्नि
(D) वड़वाग्नि
उत्तर- (D)

(48) 'अच्छाई और बुराई को पहचानने का गुण' कहलाता हैं?
(A) ज्ञान
(B) परिज्ञान
(C) विवेक
(D) विद्वत्ता
उत्तर- (C)

(49) 'जो स्त्री सूर्य भी न देख सके' के लिए एक शब्द हैं?
(A) विदुषी
(B) अलक्ष्या
(C) असूर्यम्पश्या
(D) शास्त्रज्ञा
उत्तर- (C)

(50) 'अज्ञ' का अर्थ क्या हैं?
(A) जो कुछ भी नहीं जानता हो
(B) जो सब कुछ जानता हो
(C) जो बहुत थोड़ा जानता हो
(D) जो जानता भी हो और नहीं भी जानता हो
उत्तर- (A)

(51) निम्नलिखित में कौन 'निश्छल' का अर्थ नहीं हैं?
(A) जो अपने स्थान से हिल न सके
(B) स्थिर
(C) अचल
(D) निश्चित
उत्तर- (D)

(52) 'अपने सहारे पर रहने वाले' के लिए एक शब्द हैं?
(A) स्वावलंबी
(B) आत्मनिर्भरी
(C) बलिष्ठ
(D) आत्मविश्वासी
उत्तर- (A)

(53) 'अप्रमेय' किस वाक्यांश के लिए एक शब्द हैं?
(A) जो तौला या नापा न जा सके।
(B) जो अवश्य होने वाला हो।
(C) जो प्रमाण से सिद्ध न हो सके
(D) जो समय पर संभव न हो।
उत्तर- (C)

(54) 'कुछ खास शर्तो पर किसी कार्य को करने का समझौता के लिए एक शब्द हैं?
(A) कर्मठता
(B) बेलदारी
(C) ठेकेदारी
(D) संविदा
उत्तर- (D)

(55) 'राज्य द्वारा निकाला गया आधिकारिक आदेश' वाक्यांश के लिए एक शब्द हैं?
(A) अधिनियम
(B) अध्यादेश
(C) अधियाचना
(D) अधिसूचना
उत्तर- (B)

(56) 'वह स्त्री जिसका पति परदेश (विदेश) गया हो' : वाक्य के लिए एक शब्द हैं?
(A) नवोढ़ा
(B) प्रवत्स्यतपतिका
(C) प्रोषितपतिका
(D) आगतपतिका
उत्तर- (C)

(57) 'पैर से सिर तक' वाक्यांश के लिए एक शब्द हैं?
(A) शिख-नख
(B) शिरोपर
(C) पादमस्तक
(D) आपादमस्तक
उत्तर- (D)

(58) 'अनुचित बात के लिए आग्रह करने वाला' वाक्यांश के लिए एक शब्द हैं?
(A) दुराग्रह
(B) अनाग्रही
(C) दुराग्रही
(D) कुआग्रही
उत्तर- (C)

(59) 'कनिष्ठिका और मध्यमा के बीच की ऊँगली को कहते हैं?
(A) अनामी
(B) अनिमिका
(C) अनामीका
(D) अनामिका
उत्तर- (D)

(60) जिसके पेट में माँ ने रस्सी (दाम) बाँध दी हो, उसे कहते हैं?
(A) दामाद
(B) दामाद इतर
(C) दाम
(D) दामोदर
उत्तर- (D)